spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

iphone यूजर्स के लिए झटका, अब इन iphones में जल्द ही खत्म हो जाएगा व्हाट्सएप सपोर्ट, जानिए क्या है वजह

हाल ही में एक खबर मिली है कि iphone 5 और iphone 5c में जल्द ही वॉट्सएप सपोर्ट खत्म हो जाएगा यानि आईफोन पर वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा।  अगर आपका आईफोन  iOS 10 या iOS 11 पर काम करता है, तो आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए बताते हैं आपको कि पूरा मामला है क्या…

जैसे कि iphones की लाइफ किसी दूसरे एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा होती है। लेकिन अगर आपके पास काफी पुराना आईफोन है तो इसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिपोर्टस के मुताबिक जो आईफोन  iOS 10 या iOS 11 ऑपरेटिंग  सिस्टम पर काम करते हैं उन पर अक्टूबर महीने से वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा। अक्टूबर में लेटेस्ट अपडेट आएगा यानी 24 अक्टूबर के बाद  WhatsApp  iOS 10 और iOS 11 के लिए सपोर्ट खत्म कर देगा। इस नए अपडेट का असर  iPhone 5 और iPhone 5c पर पड़ेगा क्योंकि ये दोनों फोन लेटेस्ट iOS अपडेट इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे। इसी का साथ iPhone 5s या इसके बाद के मॉडल्स वाले यूजर्स को अभी राहत मिलेगी क्योंकि इन्हे अभी भी iOS 12 का सपोर्ट मिलता है इसलिए इन  पर व्हाट्सएप काम करेगा।

ये जानकारी व्हाट्सएप FAQ पेज पर  दी गई है। व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्हें iOS 12 पर अपडेट करना होगा और अगर बात एंड्रॉयड के बारे में की जाए तो WhatsApp का सपोर्ट अभी भी Android 4.1 वाले स्मार्टफोन पर मिलता है।

वैसे जो रिपोर्टस में कहा गया है तो इन सारे बदलाव का असर बहुत कम यूजर्स पर पड़ेगा क्योंकि 89 परसेंट आईफोन यूजर्स पहले ही iOS 15 पर अपग्रेड कर चुके हैं। इतना ही नहीं आप अपने आईफोन पर लेटेस्ट अपडेट भी चेक  कर सकते हैं। अपडेट चेक करने के लिए आपको फोन की Settings > General > Software Upgrade पर जाना होगा। बता दें कि अक्सर वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है, तो ऐसे में अगर आप पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नए फीचर्स का एक्सपीरियंस नहीं मिल पाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts