iPhone 12 Price Drop: अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम भी है तो iPhone 12 को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल iPhone 12 को Amazon से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट में 50,000 रुपये के इस फोन को 35,949 रुपये से भी कम कीमत में आप घर ला सकते हैं।
iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट
ऑफर के तहत iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 24 परसेंट डिस्काउंट के साथ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
128GB स्टोरेज वैरिएंट को 23 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
256GB वेरिएंट को 14 परसेंट डिस्काउंट के साथ 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा iphone 12 पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन के तीनों ही वेरिएंट्स पर 14,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत आपको
64GB वैरिएंट की कीमत 35,949 रुपये
128जीबी वैरिएंट की कीमत 40,850 रुपये
256जीबी वैरिएंट की कीमत 50,850 रुपये होगी।
वहीं अगर फोन को आप EMI के तहत खरीदते हैं तो आपको 2,384 रुपये हर महीने देने होंगे हालांकि आपको इसके साथ कोई बैंक ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
iPhone 12 के फीचर्स
वहीं फोन को लेने से पहले इसके फीचर्स की बात करें तो
iPhone 12 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। साथ ही यह A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
तीन स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के साथ पेश किया गया है।
12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
12MP और 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
आईफोन 12 A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है।