spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 13: Croma पर सिर्फ 51,990 रुपये में मिलेगा iPhone 13, जानिए क्या है पूरी डील

iphone 13 Deal: Flipkart Big Billion Days सेल का लोग कब से इंतजार कर रहे थे। और सेल शुरू होते ही लोगों ने iPhone 13 डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर किया लेकिन ज्यादातर लोगों के ऑर्डर कैंसिल हो गए। लोग सोशल मीडिया पर जम कर Flipkart की शिकायत कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके पास iPhone 13 सस्ता खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भी अच्छा मौका है।  

Croma दे रहा ये ऑफर

दरअसल Croma ने iPhone 13 पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। Croma के मुताबिक़ ऑफ़र के दौरान iPhone 13 को 51,990 रुपये में ही ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि इस क़ीमत में बैंक और कार्ड ऑफर्स भी शामिल हैं।

iPhone 13 को Croma और Tata Neu ऐप पर डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकते हैं
Croma पर 26 सितंबर यानी आज 4:45PM से ऐपल सेल शुरू हो रही है
 iPhone 13 पर कई अलग अलग डिस्काउंट ऑफर्स होंगे
इनमें बैंक ऑफ़र भी है
इन ऑफर्स के तहत 10 हज़ार रुपये का कैशबैक मिलेगा

51,999 रुपये में iPhone 13 ख़रीदना सही होगा?

देखा जाए तो iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है। अगर आपके पास iPhone 12 से पहले के स्मार्टफ़ोन है और आप नया आईफ़ोन ख़रीदना चाह रहे हैं तो ये डील आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।अगर आपके पास iPhone 12 है तो इस हिसाब से ये डील आपके लिए सही नहीं है क्योंकि iPhone 13 में कुछ ख़ास नया और ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है। iOS 16 के अपडेट के साथ कई iPhone 13 और iPhone 14 वाले फ़ीचर्स आपके पुराने iPhone में भी मिल जाएँगे।

iPhone 13 में भी आपको iPhone 12 जैसा ही नॉच देखने को मिलेगा। iPhone 12 और iPhone 13 में के कैमरा प्लेसमेंट में थोड़ा फ़र्क़ है और ये इन दो स्मार्टफोन्स को लुक वाइज़ अलग करता है।
iPhone 13 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है और दो रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और 12 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

ध्यान रखने वाली बात

आपको याद हो कि Flipkart ने कहा था कि iPhone 13 को लगभग 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा। लेकिन Big Billion Days सेल के दौरान कई लोगों को ये डील मिली ही नहीं। इतना ही नहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये डील तो मिली लेकिन ऑर्डर कैंसिल हो गया। इसके बाद अब लोग सोशल मीडिया पर Flipkart की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का शिकायत करने लाजमी है क्योंकि कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल होने की वजह भी नहीं बताई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts