iPhone 14 Price Cut Sale: एप्पल हर साल अपने आईफोन को नए मॉडल डिजाइन, फीचर्स और अलग खासियत के साथ मार्केट में पेश करता है। इस साल सितंबर में कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro Max शामिल है।
आईफोन 14 सीरीज में शामिल फोन की कीमत काफी ज्यादा है जिस वजह से फोन को हर कोई खरीद नहीं पा रहा है। लेकिन अगर आप आईफोन 14 खरीदना चाहते हैं तो इस इच्छा को पूरा किया जा सकता है क्योंकि आईफोन 14 को सिर्फ 10 डॉलर यानी 818 रुपये में आपका हो सकता है। तो जानें कि कैसे आप इतने कम कीमत में आईफोन 14 खरीद सकते हैं।
वेरिज़ोन ब्लैक फ्राइडे सेल
बता दें कि आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर है लेकिन फिलहाल जो डील चल रही है उसके तहत आईफोन 14 सिर्फ 10 डॉलर यानी 818 रुपये में मिल सकता है। बस आपको iPhone 14 Plus को वेरिज़ोन ब्लैक फ्राइडे सेल से खरीदना होगा।
ब्लैक फ्राइडे सेल
दरअसल आईफोन 14 प्लस खरीदने के लिए आपको वेरिज़ोन डेटा प्लान लेना होगा, जिसके लिए आपके 35 डॉलर खर्च होंगे और 36 महीनों के लिए Verizon के नेटवर्क का फायदे मिलेगा।
iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1284×2778 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है।
आईफोन 14 प्लस में A15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया।
ये स्मार्टफोन iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
iPhone 14 Plus तीन कॉन्फ़िगरेशन 6GB+128GB, 6GB+256GB और 6GB+512GB स्टोरेज में मिलता है।