- विज्ञापन -
Home Tech Iphone 14 Series:सिर्फ 30,000 में iPhone 14 Pro Max हो सकता है...

Iphone 14 Series:सिर्फ 30,000 में iPhone 14 Pro Max हो सकता है आपका, थोक में पड़ा है स्टॉक, ऐसे करें ऑर्डर

- विज्ञापन -

Iphone 14 Series: Apple ने पिछले महीने ही  Phone 14 Series लॉन्च की है जिसमें शामिल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में आपको कई धांसू फीचर मिलते हैं। इसी वजह से हर कोई इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है लेकिन बात कीमत की आती है तो कई यूजर्स अपना मन बदल लेते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि iPhone 14 Pro Max को आप सिर्फ 30 हजार रुपए में खरीद सकते हैं तो शायद यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन ये सच है।

यहां मिल रहा है ऑफर

बता दें कि Facebook ने कुछ साल पहले Open Marketplace की शुरुआत की थी। जहां आप किसी भी मोबाइल को खरीद या बेच सकते हैं लेकिन आपको इससे पहले एक विज्ञापन डालना होता है। अब एक विज्ञापन में दावा किया गया है कि iPhone 14 Pro Max को वो महज 30 हजार रुपए में बेच रहा है क्योंकि उसके पास अमेरिका का स्टॉक है यानी ये iPhone अमेरिका में लॉन्च किए गए थे और अब उसके पास इसका पूरा स्टॉक है।

ऐसे करें ऑर्डर

अगर आप भी iPHone 14 Pro Max  को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। साथ ही दिल्ली का पता भी दिया हुआ है जहां से आप जाकर भी फोन को खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई लोगों के फोन खरीदने का भी दावा किया गया है।  

सिर्फ 30,000 में खरीदें iPHone 14 Pro Max

अगर iPhone 14 Pro Max को Apple की ऑफिशियल साइट से खरीदते हैं तो इसके लिए 1,39,900 रुपए चुकाने होंगे जबकि फेसबुक मार्केट प्लेस पर 30 हजार रुपए में 512GB वैरिएंट खरीद सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version