spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 15: Apple लवर्स को लगेगा जबरदस्त झटका, लॉन्च नहीं होगा iPhone 15; जानें क्या है वजह

iPhone 15हाल ही में कंपनी ने Iphone14 सीरीज को लॉन्च किया था वहीं अब कंपनी अगले साल iPhone 15 मॉडल को लॉन्च करने की बात कह रही है लेकिन अब उन लोगों को झटका लग सकता है जो इसका इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि ऐप्पल आईफोन 15 में से एक को बंद कर सकता है। दरअसल Apple ने बीते 7 सितंबर को चार iPhone 14 मॉडल लॉन्च किए जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। अब लोगों की नजर 2023 के आईफोन मॉडल्स पर है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि जिस तरह से iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं किया गया था अब उसी तरह एक और iPhone को बंद कर सकता है।

कौन सा Iphone होगा बंद

एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने अपनी स्ट्रैटजी में बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत कंपनी iPhone 15 Ultra के लिए अपने 6.1 इंच वाले मॉडल को बंद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टैंडर्ड 6.1 इंच एप्पल के फ्लैगशिप आईफोन 14 लाइनअप में न केवल सबसे छोटा आईफोन है बल्कि सबसे किफायती भी है।

बता दें कि Apple ने पहले ही iPhone 15 Ultra पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें टाइटेनियम बिल्ड और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी दी गई है। इससे पहले iPhone 14 Pro वेरिएंट को टाइटेनियम बिल्ड फीचर के साथ लॉन्च करने की बात कही जा रही थी। ऐप्पल के अनुसार, iPhone Ultra में पेरिस्कोप लेंस और बैटरी लाइफ भी लंबी दी जा सकती है। जिसकी कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी की जा सकती है।

ये हो सकते हैं iPhone 15 के फीचर्स  

iPhone 15 को USB type-C port के साथ पेश किया जा सकता है।
iPhone 15 Ultra में 2 फ्रंट कैमरा, एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
256GB स्टोरेज से शुरूआत होने की उम्मीद है।
फोन में A17 बायोनिक चिपसेट भी मिल सकता है।
iPhone 15 Pro में एक ही सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts