iPhone 15: एप्पल (Apple) के आईफोन्स को भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. एप्पल के स्मार्टफोन्स को खासतौर पर देश के युवा खूब पसंद करते हैं. हालही में एप्पल ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन आईफोन 15 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है. अब आईफोन 15 पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इस फोन को आप 3224 रुपए प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Discount
आपको बता दें कि iPhone 15 के 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए और 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए है. अब इस फोन के 128GB वाले वेरिएंट को एप्पल ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 65,999 रुपए में बिक्री के लिए लिस्ट किया है.
इसके साथ ही लोग इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उनको और भी डिस्कॉउंट मिल जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 62,224 रुपए ही रह जाएगी. इस तरह से आप iPhone 15 पर 18 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
इतना ही नहीं आप iPhone 15 को हर महीने 3224 रुपए की ईएमआई देकर भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस फोन पर 54,900 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. हालांकि यह डिस्कॉउंट आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.
कैसे हैं फीचर्स
एप्पल ने आईफोन 15 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो जैसे करीब 5 रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इस फोन में 6.1 इंच की Super Retinna XDR डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. साथ ही ये फोन 6 कोर वाला A16 Bionic चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. कैमरा सेटअप की बात करें तो एप्पल ने इसमें 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का सेकंडरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया है.