- विज्ञापन -
Home Tech iPhone 16 Pro: नए कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा आईफोन 16,...

iPhone 16 Pro: नए कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा आईफोन 16, मिलेगा जबरदस्त जूम, जानें फुल डिटेल्स

iPhone 16 Pro
Image Credit- Apple

iPhone 16 Pro: एप्पल (Apple) ने हालही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को बाजार में उतारा है. इसके बाद से ही कयास लगाने शुरु हो गए थे कि कंपनी आने वाले साल में अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 16 (iPhone 16 Pro) को नए लुक और कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी. जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को नए कैमरा सेटअप के साथ बाजार में करीब 2026 तक उतार सकती है. वहीं इस फोन में आईफोन 15 से भी बेहतरीन जूम मिलेगा.

iPhone 16 Pro Details

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में कैमरा मॉड्यूल के लिए नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी इस स्मार्टफोन की टेस्टिंग चल रही है.

वहीं माना जा रहा है कि एपल आईफोन 16 प्रो के लिए इस नए कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है. हालांकि इस नए स्पिनर डिजाइन को ज्यादा लोगों ने पसंद नहीं किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 16 प्रो के कैमरा को आईफोन 15 समेत पुरानी आईफोन सीरीज से बेहतर किया जा सकता है. इसमें टेट्राप्रिज्म कैमरा के जरिए पहले से ज्यादा जूम मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी का भी प्रयोग किया जा सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आगामी स्मार्टफोन में करीब 5000एमएएच की बैटरी मिलने की संभावना है.

वहीं कयास लगाया जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो में कंपनी 48 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा प्रदान करा सकती है. वहीं सेल्फी के लिए भी कंपनी 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा देने पर विचार कर सकती है.

हालांकि इस फोन के प्रोसेसर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. कीमतों की बात करें तो आईफोन 16 प्रो पुराने मॉडल से कुछ महंगा हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को करीब 1.80 लाख रुपए तक की कीमत में बाजार में पेश कर सकती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version