iPhone Secret Trick: जब भी किसी सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की बात होती है तो सबसे पहले iPhone का ही नाम जहन में आता है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो हमें पूरी सिक्योरिटी देते हैं। हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने iOS 16 अपडेट रोलआउट किया है। ये फोन जबरदस्त ऑपरेटिंग सिस्टम और फीचर्स के साथ आता है और इन्हीं फीचर्स में से एक है इनविजिबल मैसेज। दरअसल ये फीचर iMessages ऐप पर मिलता है जिसकी मदद से यूजर ब्लर्ड मैसेज भेजकर सामने वाले को सरप्राइज कर सकते हैं। ये स्वाइप करने पर ही मैसेज दिखाएगा और स्वाइप नहीं किया गया तो मैसेज ब्लर ही दिखाई देगा यानि कोई और आपके फोन में मैसेज नहीं पढ़ सकता है।
Invisible Messages कैसे भेजें
अगर आपके पास iPhone है और उसमें iOS 16 है तो आपको ये फीचर मिलता है। आइए बताते हैं इसको एक्टिवेट कैसे करें। वैसे इसकी प्रोसेस काफी आसान है जिसे आप स्टेप बाय स्टेप चालू कर सकते हैं।
Invisible Messages भेजने के स्टेप
स्टेप 1– सबसे पहले अपने आईफोन पर iMessages ऐप को ओपन करें।
स्टेप 2– इसके बाद चैट पर जाएं जिसे आप इनविजिबल मैसेज सेंड करना चाहते हैं। यहां मैसेज टाइप करें, मेमोजी या पिक पोस्ट करें।
स्टेप 3– अब सेंड बटन को टच और होल्ड करें।
स्टेप 4– इस बटन को होल्ड करे रखने के बाद सेंड विद इनविजिबल इंक ऑप्शन दिखाई देगा जहां ग्रे डॉट्स पर क्लिक करना होगा। इससे आपको प्रीव्यू दिखाई देगा।
स्टेप 5– अगर आप मैसेज को ज्यादा ड्रामैटिक बनाना चाहते हैं तो इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं और इफेक्ट्स को चुनकर सेंड बटन पर टैप कर सकते हैं।
स्टेप 6- अब आपने जो मैसेज भेजा है वो सामने वाले के पास ब्लर होकर दिखाई देगा।