- विज्ञापन -
Home Tech iphone14: दुनिया देखेगी भारत का जलवा! iphone 14 अब ‘मेड इन इंडिया’

iphone14: दुनिया देखेगी भारत का जलवा! iphone 14 अब ‘मेड इन इंडिया’

- विज्ञापन -

iphone14: Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं। अब indian customers के लिए अच्छी खबर ये है कि ऐपल ने कहा है कि iPhone 14 सीरीज़ का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया जा रहा है। वैसे भी ये पहला मौक़ा नहीं है, इससे पहले भी Apple भारत में iPhone एसेंबल करता रहा है।

कौन से मॉडल भारत में होंगे एसेंबल

भारत में iPhone 14 लाइनअप का सिर्फ़ एक ही स्मार्टफ़ोन iPhone 14 असेंबल होगा। प्रो मॉडल्स भारत में एसेंबल नहीं किए जाएँगे। बता दे कि प्रोडक्शन का मतलब ये नहीं है कि भारत में iPhone बनने लगेंगे, बल्कि एसेंबल यहाँ किए जाएँगे। पार्ट्स अभी भी दूसरे देशों से मंगाए जाएँगे, ज़्यादातर चीन से ही पार्ट्स आते हैं। क्योंकि भारत में पार्ट्स नहीं बनते हैं।

Apple की तरफ से भी कहा गया है कि ‘iPhone 14 लाइनअप को ग्राउंडब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और सेफ्टी  फीचर्स  के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 14 को भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। बता दें कि iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में Foxconn चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 2025 तक ऐपल अपने पूरे प्रोडक्शन लाइन अप का 25% भारत में शिफ़्ट करना चाहता है। इससे पहले आम तौर पर भारत में पुराने iPhone की एसेंबली होती थी, लेकिन इस बार iPhone 14 के प्रोडक्शन से क्लियर है कि आगे भी भारत में कई नए मॉडल्स एसेंबल किए जाएँगे।

क्या भारत में iPhone 14 की क़ीमत कम होगी?

फिलहाल इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है लेकिन शायद iPhone 14 थोड़े सस्ते हो सकते हैं। क्योंकि पार्ट्स भारत में नहीं बनते हैं और इसे इंपोर्ट करने के लिए कंपनी को ड्यूटी देना होता है। वो अलग बात है कि कंपनी इंपोर्ट ड्यूटी 20% तक बचा सकती है और इसलिए क़ीमत भी थोड़ी कम हो सकती है। 

वैसे तो आम तौर पर कंपनी किसी मार्केट के लिए ग्लोबल प्राइसिंग कम नहीं करता है। इसी वजह से iPhone 13 या पुराने जो भी iPhone भारत में एसेंबल होते हैं उनकी भी क़ीमत कम नहीं हुई है। अब देखना होगा कि भारत में आईफोन एसेंबल होने से इसकी कीमत पर क्या असर पड़ता है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version