iQOO Neo 9 Pro: भारतीय मार्केट में चर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में गजब के फीचर्स और दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. जी हां दरअसल कंपनी 22 फरवरी 2024 को iQOO Neo 9 Pro सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस फोन में 12GB रैम भी दिया जाएगा.
iQOO Neo 9 Pro
आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में Snapdraon 8Gen 2 पॉवरफुल प्रोसेसर प्रदान कराया जाएगा. वहीं कंपनी iQOO Neo 9 Pro को 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में बाजार में उतारने वाली है. इसके अलावा फोन के लिए iQOO अपना गेमिंग चिपसेट बनाने वाला है. इसमें Supercomputing Chip Q1 मिलती है. कंपनी के अनुसार गेमिंग के लिए 144-fps दी जाएगी. वहीं इसमें 900 पिक्सल का सुपर-रेजोल्यूशन भी मिल जाएगा.
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro में 50MP का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी इस नए फोन को ब्लू और ब्लैक जैसे रंगों के साथ बाजार में उतारेगी.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 35 से 40 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है.
Meet the game-changer #iQOONeo9Pro Conqueror Black Edition ⚡🖤 Bringing together the best of power and style. Powering on 22nd Feb @amazonIN and https://t.co/7tsZtgDjuv#iQOO #PowerToWin #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/37wVpwNBPn
— iQOO India (@IqooInd) January 29, 2024
वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO का आने वाला ये धाकड़ स्मार्टफोन आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है.