iQoo Neo 9 Pro: आईकू (iQOO) का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन iQoo Neo 9 Pro 22 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो गई हैं. ये फोन चीनी मार्केट में 2023 दिसंबर में ही लॉन्च किया जा चुका है. दरअसल टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इसकी कीमतों का खुलासा किया है.
iQoo Neo 9 Pro
आपको बता दें कि मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) के मुताबिक iQoo Neo 9 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 37,999 रुपए हो सकती है. वहीं इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 40 हजार रुपए तक जा सकती है.
इतना ही नहीं इसके 8जीबी वैरिएंट पर आपको लॉन्च के साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे जिसकी मदद से आपको इस फोन की खरीद पर करीब 3 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा.
कब शुरू होगी सेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQoo Neo 9 Pro की सेल 22 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. हालांकि इसकी प्री बुकिंग 8 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में अभी बुक करने पर लोगों को 1 हजार रुपए की छूट दी जा रही है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी बुक कर सकते हैं.
क्या होगी खासियत
iQoo Neo 9 Pro को कंपनी कन्करर ब्लैक और फियरी रेड जैसे दो रंगों में बाजार में पेश करेगी. इसके अलावा ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. इतना ही नहीं इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
इस नए स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल के IMX920 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी देखने को मिल जाएगा. पॉवर के लिए इस फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 120 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.