iQOO Quest Days Sale: बाजार में वीवो रियलमी समेत अन्य सस्ते ब्रांड के फोन मौजूद हैं। लेकिन इस बीच iQOO तगड़े स्टाइल और कैपेसिटी के फोन बनाता है। अब ई कॉमर्स साइट पर कंपनी के फोन सस्ते दाम और भारी डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। इनता ही नहीं इन पर कैशबैक, और कई ऑफर्स भी आ रहे हैं। कंपनी के फोन में बेतहरीन कलर क्वालिटी मिलती है।
7200 5G 4 nm प्रोसेसर दिया गया है
अमेजन पर HDFC और ICICI बैंक कार्ड का यूजर्स के लिए कई ऑप्शन स्कीम दी हैं। इसमें एक्सचेंज बोन और अन्य एसेसरीज पर भी छूट मिल रही है। जानकारी के अनुसार HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं। बता दें कंपनी कई मॉडल ऑफर करती है, जिसमें iQOO Z9 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G 4 nm प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे हाई इंटरनेट फोन बनाता है।
जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और 6,000mAh की बैटरी
iQOO 12 अपने फोन में स्लीक बॉडी देता है, इसमें जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और 6,000mAh बैटरी पावर मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर आता है। iQOO के फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। iQOO सस्ते में बेहतर फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है।