iQOO Z9 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईकू (iQOO) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) बाजार में उतारने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Z9 5G को लॉन्च करने वाली है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन विवो (Vivo) के स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
iQOO Z9 5G Specifications
आपको बता दें कि iQOO Z9 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.
इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 8GB तक RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
iQOO Z9 5G design, camera sensor and processor confirmed for India.https://t.co/KWAOmo9egx
— mysmartprice (@mysmartprice) February 21, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z9 5G में 50MP के Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगी जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 25 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आईकू का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.