spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

iQOO Neo 7 Pro 5G: सावन में आग लगाने आ रहा iQOO का सबसे धमाकेदार Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएंगे दीवाने

iQOO Neo 7 Pro 5G: आईक्यूओओ भारत में अपना सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम आईक्यूओओ नेओ 7 प्रो 5G है। कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है। टीजर के माध्यम से बताया गया है कि फ़ोन कब लॉन्च होगा। यह डिवाइस 4 जुलाई को आधिकारिक रूप से उपलब्ध होगा। फ़ोन का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश होगा और इसमें कई धांसू सुविधाएँ मिलेंगी। आइए जानते हैं आईक्यूओओ नेओ 7 प्रो 5G के विशेषताएँ।

iQOO Neo 7 Pro 5G के फीचर्स

आइक्यू नेओ 7 5जी में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट समेत थी। अब, इस ब्रांड ने जुलाई में अपने प्रो वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी की है। गीकबेंच की सूची के साथ-साथ अन्य रिपोर्टों से पता चलता है कि आने वाले प्रो वर्जन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का अंडरक्लॉक्ड वर्जन होगा। टीजर के मुताबिक आइक्यू नेओ 7 प्रो 5G , आइक्यू नेओ 7 रेसिंग वर्जन का एक रीबैज वर्जन हो सकता है, जिसकी घोषणा चीन में दिसंबर 2022 में की गई थी।

 

यह भी पढ़ें :-सैमसंग का बड़ा ऐलान, अब आपके हाथ में होगा ये धांसू स्मार्टफोन

 

iQOO Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

आगामी iQOO Neo 7 Pro 5G में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है। यह फोन 35,000 रुपये के सेगमेंट में उपलब्ध होगा। इसकी लॉन्च कलर्स की संभावित विकल्प हो सकती हैं।

iQOO Neo 7 Pro 5G का कैमरा

आइक्यू नियो 7 प्रो 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी + 8 मेगापिक्सल (उल्ट्रा-वाइड) + 2 मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा होगा। नियो 7 प्रो 5G में 120वॉट चार्जिंग के साथ 5,000 मिलिएम्पर घनत्व की बैटरी होगी। इसका अर्थ है कि फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts