spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

itel Power Series: 24GB रैम के साथ देश का सबसे दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 45W की फॉस्ट चार्जिंग, जानें डिटेल्स

itel Power Series: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईटेल (itel) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में 24GB तक रैम दिया जा सकता है. जी हां दरअसल आईटेल जल्द ही अपना एक पॉवर सीरीज (itel Power Series) लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में कंपनी itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T जैसे तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. वहीं माना जा रहा है कि ये देश का पहला दमदार स्मार्टफोन होगा जिसमें 24जीबी रैम मिलेगी.

itel Power Series Specs

आपको बता दें कि itel पावर सीरीज भारत की पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है. जानकारी के अनुसार itel P55+ स्मार्टफोन में 45W की फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं इसमें 16GB रैम भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा. itel P55+ स्मार्टफोन में इंडस्ट्री फर्स्ट लेदर फिनिश दिया जाएगा.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि itel P55 में एक 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ AI क्लियर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 8जीबी एक्चुअल रैम और +16 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगी जिसके बाद इसकी कुल रैम 24जीबी की होगी. वहीं इस स्मार्टफोन (Budget Smartphone) में 6.56 इंच की एक ओएलईडी डिस्प्ले भी प्रदान कराई जा सकती है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटेल ने फिलहाल अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस नए दमदार फोन को करीब 10 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया सस्ता और धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो आईटेल का आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. इसके साथ ही इस फोन का डिजाइन और लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts