itel Power Series: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईटेल (itel) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में 24GB तक रैम दिया जा सकता है. जी हां दरअसल आईटेल जल्द ही अपना एक पॉवर सीरीज (itel Power Series) लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में कंपनी itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T जैसे तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. वहीं माना जा रहा है कि ये देश का पहला दमदार स्मार्टफोन होगा जिसमें 24जीबी रैम मिलेगी.
itel Power Series Specs
आपको बता दें कि itel पावर सीरीज भारत की पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है. जानकारी के अनुसार itel P55+ स्मार्टफोन में 45W की फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं इसमें 16GB रैम भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा. itel P55+ स्मार्टफोन में इंडस्ट्री फर्स्ट लेदर फिनिश दिया जाएगा.
[Exclusive] Can confirm that itel is all set to revamp its Power series, launching a powerful portfolio of three smartphones under this series in February 2024.
The upcoming P55 smartphones will showcase the following key features:* The series will have three new devices, each… pic.twitter.com/5nSzJgiPtA
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 29, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि itel P55 में एक 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ AI क्लियर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 8जीबी एक्चुअल रैम और +16 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगी जिसके बाद इसकी कुल रैम 24जीबी की होगी. वहीं इस स्मार्टफोन (Budget Smartphone) में 6.56 इंच की एक ओएलईडी डिस्प्ले भी प्रदान कराई जा सकती है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटेल ने फिलहाल अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस नए दमदार फोन को करीब 10 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया सस्ता और धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो आईटेल का आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. इसके साथ ही इस फोन का डिजाइन और लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.