- विज्ञापन -
Home Tech itel S9 Pro: 40 घंटों के तगड़े बैटरी बैकअप के साथ आया...

itel S9 Pro: 40 घंटों के तगड़े बैटरी बैकअप के साथ आया ये नया ईयरबड्स, स्टाइलिश लुक के साथ मिलता है AI नॉयज कैंसलेशन

itel S9 Pro
Image Credit- itel

itel S9 Pro: आईटेल (itel) ने स्मार्टफोन्स के साथ ही अब अपना एक नया ईयरबड्स भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स (Best Earbuds 2024) में लोगों को करीब 40 घंटों का प्लैबैक टाइम मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही इस ईयरबड्स में आपको एआई नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे. दरअसल कंपनी ने अपना नया स्टाइलिश ईयरबड्स itel S9 Pro को बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस ईयरबड्स को काफी कम कीमत में भी मार्केट में पेश किया है.

itel S9 Pro Specs

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि itel S9 Pro में 10 एमएम ड्राइवर के साथ स्टेम डिजाइन मिल जाता है. वहीं इसमें 40mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि केस में 400mAh की दमदार बैटरी मिल जाती है. जानकारी के अनुसार ये ईयरबड्स केस के साथ सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे तक चल सकते हैं. वहीं ये 10 मिनट की चार्जिंग में आपको करीब 100 मिनट्स का प्लैबैक टाइम देते हैं. ईयरबड्स को यूएसबी टाइप सी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

इसके अलावा इन ईयरबड्स में 45ms तक लो लेटेंसी मिलती है. वहीं इसमें AI ENC सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.3 कनेक्टिविटी मौजूद है जिसकी मदद से इसे करीब 10 मीटर दूर से भी किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

साथ ही ये IPX5 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये पानी के छीटों से भी नहीं खराब होता है. इसके साथ ही ईयरबड्स में इन ईयर डिटेक्शन, वॉयस एक्टिवेशन, दो माइक और टच कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस नए ईयरबड्स की कीमत 799 रुपए रखी है. साथ ही इसे मार्केट में डार्क ब्लू और नेबुला ब्लैक जैसे रंगों में उतारा गया है. इन्हें आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट्स से आसानी से खरीद सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version