spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 1799 रुपये का फोन, स्मार्ट फीचर्स और लुक्स किसी मंहगे वाले फोन जैसे

Super Guru 4G: बाजार में अब सस्ते स्मार्ट फोन की धूम है। इसी कड़ी में एक धांसू फोन आया है Super Guru 4G. इस फोन पर आप YouTube देख सकते हैं और बिंदास UPI पेमेंट भी कर सकते हैं। ये itel कंपनी का जबरदस्त फोन है, जो कम्फर्टेबल कीपैड के साथ आता है। इसमें डुअल 4G कनेक्टिविटी और VoLTE का सपोर्ट मिलता है, जो इसे खास बनाता है। फोन Jio के 4G ओनली नेटवर्क और बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ कंपैटिबल है।

डार्क ब्लू और ग्रीन कलर का ऑप्शन

हाल ही में इस Super Guru 4G को लॉन्च किया गया है। इस फोन में 2-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो स्टैंडर्ड कीपैड के साथ आते हैं। जानकारी के अनुसार इसमें YouTube प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। ये itel Super Guru 4G कीपैड फोन भारत में 1,799 रुपये में मिल रहा है। आप से अमेजन और itel की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। फोन को डार्क ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें: 6000 mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का ये स्टाइलिश फोन

ये भी पढ़ें: Motorola ले आया अपना नया फोन, देखते ही दीवाने हुए लड़के, 6.5 इंच की है डिस्प्ले

6 दिन तक की बैटरी चलती है

itel Super Guru 4G एक बजट-फ्रेंडली कीपैड फोन है इसमें स्मार्टफोन्स के कुछ इंपोर्टेंट मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में VGA कैमरा है, जिससे UPI पेमेंट्स के लिए मर्चेंट QR कोड्स को स्कैन किया जा सकता है। itel Super Guru 4G की बैटरी 1,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 6 दिन तक की बैटरी ऑफर करेगा। इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप LetsChat का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में Tetris, Sokoban और 2048 जैसे बिल्ट-इन गेम्स का भी सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में YouTube प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स इसमें YouTube शॉर्ट्स को भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 6000 mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का ये स्टाइलिश फोन

ये भी पढ़ें: Motorola ले आया अपना नया फोन, देखते ही दीवाने हुए लड़के, 6.5 इंच की है डिस्प्ले

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts