- विज्ञापन -
Home Tech JBL Earphone: टचस्क्रीन एलईडी डिस्प्ले के साथ आया जेबीएल का धांसू ईयरफोन,...

JBL Earphone: टचस्क्रीन एलईडी डिस्प्ले के साथ आया जेबीएल का धांसू ईयरफोन, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

JBL Earphone
Image Credit- JBL

JBL Earphone: जेबीएल (JBL) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपना एक बेहतरीन ईयरफोन पेश कर दिया है. इस ईयरफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके चार्जिंग केस में आपको टचस्क्रीन एलईडी डिस्प्ले मिल जाती है. दरअसल कंपनी ने इस शो में JBL Live TWS 3 series को पेश किया है. इस सीरीज में JBL Live Buds 3, JBL Live Beam 3 और JBL Live Flex 3 जैसे ईयरफोन्स शामिल है. वहीं इनमें आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

JBL Earphone

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि JBL Live Buds 3, Live Beam 3 और Live Flex 3 ईयरफोन्स की बिक्री जून 2024 से शुरू होने वाली है. JBL Live Buds 3 और Live Beam 3 इन-ईयर दिए गए हैं. वहीं Live Flex 3 एक ओपन-ईयर डिजाइन के साथ उतारा गया है. इसके अलावा इनमें स्मार्ट चार्जिंग केस भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें 1.45-इंच LED टचस्क्रीन पैनल प्लेस किया गया है. इस डिस्प्ले में यूजर्स इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इसके अलावा JBL Live TWS 3 के तीनों मॉडल्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट प्रदान कराया गया है. वहीं इनमें आपको थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी प्रदान कराया है.

JBL Live Buds 3 में ANC करीब 40 घंटों का बैकअप प्रदान करते हैं. वहीं Live Beam 3 और Live Flex 3 में आपको 48 और 50 घंटों का प्लेबैक टाइम मिल जाता है. इतना ही नहीं Live Buds 3 और Live Beam 3 को IP55 रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से भी नहीं खराब होते हैं. वहीं Live Flex 3 को IP54 रेटिंग मिली है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेबीएल ने JBL Live TWS 3 की शुरूआती कीमत 199 यूरो यानी करीब 18200 रुपए रखी है. इनकी बिक्री कंपनी जून 2024 से करने वाली है. ऐसे में अगर आप भी जेबीएल ईयरफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो जून में आपको लिए कई बेहतरीन ऑफर्स इन ईयरफोन्स पर मिल सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version