spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Jio Phone: 9 हजार से भी कम कीमत के साथ दस्तक देगा जियो का नया फोन, मिलेगा Qualcomm चिपसेट प्रोसेसर, जानें डिटेल्स

Jio Phone: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) जल्द ही अपना एक नया फोन लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस फोन कोकंपनी क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं इस फोन की कीमत भी 9 हजार रुपए से कम होने वाली है. जी हां दरअसल जानकारी के मुताबिक रिलायंस (Reliance Phone) जल्द ही अपना एक नया 5जी फोन (Reliance 5G Phone) मार्केट में उतारने वाली है. इस फोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Jio Phone

आपको बता दें कि क्वालकॉम के अधिकारी ने भारत में 2G उपयोगकर्ताओं को 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया है. कंपनी के अनुसार स्थानीय टीम खासकर हैदराबाद और बेंगलुरु की टीमें हमारे ज्यादातर ग्लोबल प्रॉडक्ट्स का नेतृत्व करती है.

हैंडसेट कारोबार में हमारा पैमाना बहुत बड़ा है. उनका कहना है कि 5जी जियो फोन में लगने वाला लेटेस्ट चिपसेट भारत के 2जी यूज़र्स को भी 5जी स्मार्टफोन यूज़र्स करने के लिए प्रोतसाहित करेगा. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम होने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन में कंपनी नई तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है.

क्या होगा खास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के आने वाली इस नए 5जी फोन में कई खासियत मिल सकती है. इसमें लोगों को 5जी कनेक्टिविटी के साथ सिक्योरिटी के लिए फिगंरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को 9 हजार से भी कम कीमत में मार्केट में उतारेगी. वहीं यह एक किफायती और शानदार फोन होने वाला है जो लोगों को कम कीमत में कई सुविधाएं प्रदान करेगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts