- विज्ञापन -
Home Tech JioBook: बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ जियोबुक लैपटॉप 15,799 रुपये में लॉन्च,...

JioBook: बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ जियोबुक लैपटॉप 15,799 रुपये में लॉन्च, जानें इसकी बाकी खूबियां

- विज्ञापन -

JioBook: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपने पहले लैपटॉप, जियोबुक का ऐलान किया था और अब ये लैपटॉप बिक्री के लिए लाइव कर दिया गया है।  इसे बिक्री के लिए रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट के जरिए भारतीय कंस्यूंमर्स को लिस्ट कराया जा रहा है। हालांकि इससे पहले सरकारी ई-मार्केट प्लेस के जरिए रिसेलर्स के लिए लाया गया था जिसकी वजह से लैपटॉप के स्पेससिफ‍केशन का खुलासा हुआ था। जिसके मुताबिक इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

JioBook के इंडिया में कीमत

अगर JioBook की कीमत की बात करें तो ज्यादा नहीं है। इसे सिर्फ 15,799 रुपये के प्राइस टैग में लॉन्च किया गया है। रिलायंस डिजिटल की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप खरीदने वाले कस्टमर्स Axis, Kotak, Icici, HDFC, Indusind, DBS, YES बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10परसेंट इंस्टेंट डिस्काडउंट ले सकते हैं।

 JioBook के स्पेरसिफिकेशन और फीचर्स

जियोबुक में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है।

लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
JioBook में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देगी।
बता दें कि ये Jio का पहला लैपटॉप JioOS पर चलेगा। जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्टबमाइज किया गया है।
लैपटॉप में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए JioStore  का इस्तेमाल करना होगा।
JioBook एक इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ शिप किया जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version