- विज्ञापन -
Home Tech JioPhone Prima 4G: इस फोन में भी चलेगा WhatsApp और YouTube, कीमत...

JioPhone Prima 4G: इस फोन में भी चलेगा WhatsApp और YouTube, कीमत जान खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप

JioPhone Prima 4G
Image Credit- Jio

JioPhone Prima 4G: देश की प्रचलित टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपना एक नया फोन भारतीय मार्केट में उतारा है. इस फोन में कंपनी ने काफी शानदार लुक दिया हुआ है. वहीं इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. दरअसल कंपनी ने अपना नया फोन JioPhone Prima 4G को मार्केट में उतारा है. यह फोन खासतौर पर घर में बुज़ुर्गों के लिए तैयार किया गया है. इसमें आपको 23 भाषाओं का सपोर्ट भी मिल जाता है.

JioPhone Prima 4G Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि JioPhone प्राइमा 4G में 4G कनेक्टिविटी दी गई है. इस फीचर की मदद से आप फोन में WhatsApp, YouTube और अन्य लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में 1800mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी एक दिन आसानी से चल सकने में सक्षम है. ये फोन 1.55 सेमी मोटा है जो इसे एक आरामदायक और टिकाऊ डिवाइस बनाता है.

इतना ही नहीं JioPhone Prima 4G में ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 128GB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है. वहीं इसमें आपको एफएम रेडियो की भी सुविधा मिल जाती है.

इसके अलावा यह फायरफॉक्स ओएस ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट पर आधारित है. इसीलिए यह फोन व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसे करीब 1200 से अधिक ऐप्स को सपोर्ट करने में सक्षम है.

JioPhone Prima 4G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए फोन JioPhone प्राइमा 4G की कीमत मात्र 2599 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने इसे नीले और पीले जैसे दो रंगों में मार्केट में उतारा है.

इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा जियोमार्ट से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जियो का ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं ये फोन बुजुर्गों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version