spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tips for Cooler: अपने Cooler के साथ करे बस ये काम , पहले से दोगुनी पावर से होने लगेगी ठंडी हवा की बौछार

Tips for Cooler:  गर्मियां शुरू होते ही अधिकतर घरों में कूलर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको बस ये मामूली सा काम कर देना चाहिए जिसके बाद आपका कूलर अ बेहतरीन कूलिंग देगा ।गर्मियों को देखते हुए अगर आपने भी कूलर निकाल लिया है पर आपके कूलर की कूलिंग काफी कम है तो अब आपको नया कूलर खरीदने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। आज हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके जिन्हें जानने के बाद आपको कूलिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।

अगर आप नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घास किसी भी कूलर में सबसे ज्यादा जरूरी होती है। जब कूलर में पानी इस पर गिरता है तभी ठंडी हवा महसूस होती है लेकिन कई बार कूलर की घास को बदलना भूल जाते हैं तो पुरानी घास हो जाने पर ये ठीक से काम नहीं करता है और ठंडक नहीं मिल पाती लेकिन
जब आप नई घास लगवाते हैं तब ठंडक काफी ज्यादा होती है। तो आप अपने कूलर की खास घास को बदलवा सकते हैं।

कूलर में इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीज है पंप जिसकी कीमत बाजार में 200 रुपये से लेकर 300 रुपये के बीच होगी । इस पंप की पावर ही डिसाइड करती है की कूलिंग कीतनी ज्यादा होगी। अगर आपके पंप में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है तो आप पुराना पंप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन छोटी मोटी दिक्कत होने पर भी आपको इसे बदलवा लेना चाहिए।
इसके अलावा कूलर का सीजन शुरू होते ही सबसे पहले कूलर की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए और इसके बाद कूलर को साफ करके कुछ देर धूप में रख दें। ऐसा करने से इसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।
अब बारी आती है मेन फैन की जिसकी सर्विसिंग आमतौर पर लोग नहीं करवाते जिसकी वजह से बीच सीजन में ही कई बार इसमें दिक्कत आने लगती है इस दिक्कत की वजह से आपके कूलर से जरूरत के मुताबिक कूलिंग नहीं मिल पाती । सीजन शुरू होते ही इसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts