Wireless Vacuum Cleaner: घरों में ज्यादतर लोग साफ सफाई के लिए वैक्यूम क्लिनर का यूज करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में कई बार लोग इसके महंगे कीमत के चलते इसे नहीं खरीद पाते हैं. वहीं इसमें कई बार लोगों को शॉर्ट वॉयर की भी समस्या होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार वैक्यूम क्लिनर (Best Vacuum Cleaner) के बारे में जो एक वॉयरलेस वैक्यूम क्लिनर है. वहीं इसे आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दरअसल कैंट का यह वैक्यूम क्लिनर मार्केट में काफी डिमांड में है. इसे आप ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स साइट (e-Commerce Websites) से खरीद सकते हैं.
Wireless Vacuum Cleaner Kent
आपको बता दें कि कैंट (Kent) ने हालही में अपने नए प्रोडक्ट मल्टी-पर्पज ज़ूम प्लस वैक्यूम क्लीनर को मार्केट में लॉन्च किया हैं. वहीं इस वैक्यूम क्लीनर को कॉर्डलेस, होज़लेस और रिचार्जेबल डिजाइन के साथ उतारा गया है. वहीं कंपनी ने इसकी कीमत 6999 रुपए रखी है. इसके अलावा इसे आप केंट की वेबसाइट के साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से भी खरीद सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kent का ये वैक्यूम क्लीनर हाई-एफिशेंसी वाला हेपा फिल्टर के साथ आता है. वहीं यूजर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस भी मिलेगा. Kent वैक्यूम क्लीनर में एडवांस्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है जो यूजर्स के हेल्थ का भी ध्यान रखता है. वहीं इस नए कैंट वैक्यूम क्लीनर को नए क्लीनिंग तकनीक के साथ तैयार किया गया है.
इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 150 वॉट का मोटर सपोर्ट भी दिया हुआ है. इसमें मल्टी-पर्पज जूम प्लस वैक्यूम क्लीनर सिस्टम भी प्रदान कराया गया है. वहीं यह घर के कोनों में भी आसानी से सफाई कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए कोई नया वैक्यूम क्लिनर खरीदना चाहते हैं तो कैंट का यह नया डिवाइस आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है.