spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kids Headphone: 3 हजार रुपए के रेंज में आए बच्चों के लिए बेहतरीन हेडफोन, जानें डिटेल्स

Kids Headphone: भारतीय मार्केट में हेडफोन (Best Headphone) की काफी डिमांड देखने को मिल जा रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार हेडफोन के बारे में जिन्हें बच्चों के लिए एक बेहतरीन डिवाइस माना जा रहा है. जी हां दरअसल मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली प्रोमेट कंपनी ने बच्चों के लिए अपने नए पांडा ओवर-द-ईयर हेडफोन को लॉन्च कर दिया है. इन हेडफोन में एलईडी कैट ईयर के साथ एक यूनिक डिजाइन की गई कावई स्टाइल दिया गया है.

Kids Headphone

आपको बता दें कि पांडा हेडफोन (Panda Headphone) में कंपनी ने यूनिक डिजाइन दिया हुआ है. साथ ही ये बच्चों के लिए काफी सुरक्षित भी माना जा रहा है. कंपनी के अनुसार पांडा हेडफोन को स्पेशली बच्चों की सेफ्टी और आराम के लिए तैयार किया गया है. ये हेडफोन 93dB के बिल्ट-इन वॉल्यूम कैप और ऑटोमेटिक वॉल्यूम लिमिटर के साथ आते हैं.

कैसे हैं फीचर्स

अब इस हेडफोन के फीचर्स की बात करें तो इस हेडफोन में ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दी गई है जो इसे किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट करने में मदद करती है. इसके अलावा हेडफोन में नोन-ब्लूटूथ यूजेज के लिए 1.5 मीटर नायलॉन ब्रेडेड औक्स केबल दिया गया है. पॉलर के लिए हेडफोन में 1000mAh तक की बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार ये बैटरी हेडफोन को 40 घंटों तक चार्ज रखने में सक्षम है.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए हेडफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर इस हेडफोन पर 50 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस हेडफोन को कंपनी ने लाइलैक, बबलगम और एक्वा जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts