- विज्ञापन -
Home Tech Normal vs Smart LED: जानें कौन-सा बल्ब है आपके लिए फायदे का...

Normal vs Smart LED: जानें कौन-सा बल्ब है आपके लिए फायदे का सौदा, नॉर्मल LED या Smart LED?

Normal vs Smart LED Bulb

Normal vs Smart LED: मार्केट में एलईडी बल्ब के कई सारे ऑप्शन है जिनमें साधारण एलईडी बल्ब तो पहले से है ही साथ ही साथ अब मार्केट में स्मार्ट LED बल्ब की भी एंट्री कर चुके हैं जो तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। इसके पीछे वजह का कारण है इन बल्ब में मिलने वाले फीचर। वैसे आज भी लोग अपने घर में ज़्यादातर साधारण LED बल्ब ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों बल्ब के बीच अंतर नहीं जानते हैं तो हम आपको इनके बीच का फर्क बताने जा रहे हैं जिससे आपके लिए दोनों बल्ब को खरीदना और अपने घर में इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- ONEPLUS NORD BUDS: वनप्लस के अपकमिंग ईयरबड्स SIRIM सर्टिफिकेशन पर स्पॉट! जानें पूरी डिटेल्स

साधारण LED बल्ब

बात की जाए साधारण LED बल्ब की तो इसमें सफेद रंग की रोशनी रहती है। ये बिजली बिल की खपत को कम करने में मददगार होता है। इस बल्ब में पढ़ने या जरूरी काम करने में आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। साधारण LED बल्ब की कीमत 50 रुपये से शुरू हो जाती है और 200 रुपये तक हो जाती है। हालांकि साइज के हिसाब से भी इनकी कीमतें निर्धारित की जाती है लेकिन इन्हें खरीदना काफी किफायती रहता है। साधारण LED बल्ब आकार में छोटे जरूर होते हैं लेकिन काफी दमदार रोशनी करते हैं और ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- INFINIX MOBILES: INFINIX SMART 7 HD की बिक्री कल से शुरू होगी, यह स्मार्टफोन केवल इस कीमत में मिलेगा

स्मार्ट LED बल्ब

अगर स्मार्ट LED बल्ब की बात करें तो आकार में साधारण LED बल्ब से थोड़े से बड़े होते हैं और इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्ट एलईडी बल्ब आपको कई साइज में मिल जाते हैं और इन्हें आप अपने पसंदीदा साइज के हिसाब से चुन सकते हैं। स्मार्ट LED बल्ब की खास बात ये होती है कि इनकी रोशनी और रंग को बदला जा सकता है। शुरुआती कीमत 300 रुपये से शुरू होकर और 500 से 1000 रुपये तक जाती है। खास बात है कि इन LED बल्ब का इस्तेमाल पार्टी या एंबिएंट लाइटिंग के तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा इन बल्ब में कम खराबी आ सकती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version