Laptop On Amazon: अगर आप हाल-फिलहाल में नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको अमेजन पर शानदार ऑफर मिल रहा है। खास बात ये है कि ये सभी मीडियम रेंज वाले लैपटॉप है जिन्हें गेमिंग, ऑफिस वर्क और पढ़ाई के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही आपको इनमें 16GB तक की रैम और SSD स्टोरेज मिल रही है ताकि जरूरत पड़ने पर रैम को बढ़ाया जा सकता है। इन लैपटॉप पर डिस्काउंट मिल रहा है, देखें लिस्ट…
Honor MagicBook 14, AMD Ryzen 5 Laptop
ओनर का ये 8GB की रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला लैपटॉप windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट लॉगइन और बैकलिट कीबोर्ड मिल रहा है। साथ ही यूजर्स 4.5 स्टार की एवरेज यूजर रेटिंग दे रहे है।
Acer Aspire Intel Core i5 11th Gen Display Laptop
कोर I5 प्रोसेसर वाला ऐसर का ये लैपटॉप आपको 16GB की एप्लीकेशन स्टोरेज कैपेसिटी वाली रैम और 512gb एसएसडी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। ये लैपटॉप गेमिंग के लिए सूटेबल 15.6 इंच की साइज वाली स्क्रीन मिल रही है।
ASUS VivoBook FHD Thin and Light Laptop
आसुस के लैपटॉप फिलहाल सबसे अच्छे बजट वाले लैपटॉप हैं। । इसमें आपको 8GB रैम के साथ 1TB HDD + 256GB SSD इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं।
HP 15s, Ryzen 5-5500U, 16GB RAM
ये लैपटॉप बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी में 15.6 इंच के साइज में मिलता है। इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलेक्सा मिलता है साथ ही इंटरनल ग्राफिक्स भी मिल रही है। आपको 16GB की रैम इंटरनल स्टोरेज और 512GB की SSD स्टोरेज मिल रही है।