- विज्ञापन -
Home Tech Laptop Tips: स्लो हो रहा है पुराना लैपटॉप तो इन टिप्स को फॉलो...

Laptop Tips: स्लो हो रहा है पुराना लैपटॉप तो इन टिप्स को फॉलो करने से छुमंतर हो जाएंगी परेशानी

- विज्ञापन -

Laptop Tips: आजकल मोबाइल फोन हो या लैपटॉप हो दोनों ही हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। चाहें काम हो या फिर मनोरंजन ये हमारे बेहद ही काम आते हैं लेकिन कई लैपटॉप पुराने लगने लगते है। चाहें उसे कुछ दिन पहले ही क्यों न खरीदा हो। दरअसल जब लैपटॉप स्लो होने लगता है तो उसका एक्सपीरिंयस भी कम हो जाता है। हालांकि अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो लैपटॉप को हमेशा नए जैसा रखा जा सकता है।

फाइल्स और ऐप्स को करें क्लीन

जब आप लैपटॉप पर काम कर रहे होते हैं तो काफी सारी फाइल्स डाउनलोड हो जाती हैं। सिर्फ फाइल्स ही नहीं बल्कि फोटोज और डॉक्यूमेंट्स भी डाउनलोड हो जाते हैं इसके लिए आपको इन्हें कैटेगराइज करना होता है या फिर बेकार की फाइल्स को डिलीट करना होता है।

लैपटॉप का एक्सटीरियर क्लीन करें

अगर आपका लैपटॉप स्लो हो गया है तो आपको इसके एक्सटीरियर को साफ करना होगा। लैपटॉप का रोजाना इस्तेमाल करने से ये बहुत गंदा हो जाता है। ऐसे में इसे साफ करना सही रहता है। साथ ही लैपटॉप की स्क्रीन को भी साफ कर लें। लेकिन ध्यान रखें कि इसे किसी कॉटन कपड़े से ही साफ करें क्योंकि लैपटॉप की स्क्रीन काफी सेंसिटिव होती है ऐसे में इसे ठीक तरह से साफ करना बेहद जरूरी है।

ज्यादा रैम एड करें

अगर लैपटॉप स्लो हो जाता है तो कोई भी छोटा-सा काम करने में बहुत ही परेशानी आती है। लैपटॉप का स्लो होना एक आम परेशानी है ऐसे में अगर आप लैपटॉप की रैम बढ़ा लेते हैं तो लैपटॉप रॉकेट की स्पीड से चलता है।

लैपटॉप कवर खरीदें

अगर लैपटॉप में थोड़ा भी स्क्रैच आ जाता है तो वो पुराना लगने लगता है। तो ऐसा हो इसके लिए कवर लैपटॉप को नया जैसा दिखने में मदद कर सकता है।

लैपटॉप का फैन साफ करें

लैपटॉप की परफॉर्मेंस में फैन काफी अहम रोल निभाता है,ये लैपटॉप को गर्म होने से बचाता है। ये लैपटॉप के कंपोनेंट्स को कूल और सेफ रखता है इसलिए आपको समय-समय पर लैपटॉप के फैन को भी साफ करना चाहिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version