Laptop Under 20000: भारतीय मार्केट में लैपटॉप की काफी डिमांड देखी जाती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन लैपटॉप (Best Laptop) के बारे में जिन्हें आप 20 हजार रुपए के रेंज में मार्केट में आते हैं. इस लिस्ट में लेनोवो (Lenovo) से लेकर एचपी (HP) तक के लैपटॉप शामिल हैं. इसके साथ ही इन लैपटॉप में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है.
Laptop Under 20000 Lenovo Thinkpad 7 Gen
आपको बता दें कि लेनोवो (Lenovo) का ये लैपटॉप मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इस लैपटॉप की असल कीमत करीब 89,999 रुपए है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर इस इसके सेकंड हैंड मॉडल को 17,399 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है. वहीं आपको इस पर 6 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रहा है.
HP 245 G6 Notebook
एचपी का ये लैपटॉप भी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस लैपटॉप को आप 21,999 रुपए के बजाय मात्र 15,999 रुपए में अपने नाम कर सकते है. सेलर इस लैपटॉप पर आपको 6 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी मिल जाती है.
Dell Second Hand Laptop
Dell Latitude E6540 की असल कीमत 89,990 रुपए है लेकिन अमेजन पर ये आपको 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 19,990 रुपए में मिल रहा है. ऐसे में इस लैपटॉप पर लोगों को जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. वहीं इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ ही दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.