spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

1 लाख रुपये वाला लैपटॉप 20 हजार में, यहां लगी बंपर सेल, जानें कैसे खरीदें

Laptops Under 20000: बाजार में सस्ते लैपटॉप हाई डिमांड पर हैं, खासकर पुराने लैपटॉप की की काफी सेल हो रही है। अमेजन पर गर्मियों में लैपटॉप की सेल लगी हुई है। जहां एक लाख रुपये तक के लैपटॉप सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। आइए यहां मिल रही डील के बारे में आपको बताते हैं।

Lenovo ThinkPad Laptop (Refurbished)

इस लैपटॉप की कीमत 85 हजार 801 रुपये है. लेकिन अमेजन पर 86 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह आपको मिल रहा है। यह लैपटॉप 14 इंच तक के क्लियर डिस्प्ले के साथ आता है। अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप इस लैपटॉप को सिर्फ 14 हजार 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 8 GB RAM और 500 GB HDD मिलता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

HP ProBook 6th Gen light HD Laptop (Refurbished)

यह लैपटॉप थिन और लाइट डिजाइन के साथ आ रहे इस लैपटॉप में 2.3 GHz सीपीयू स्पीड मिलती है। एचपी कंपनी का यह लैपटॉप हर तरह के टास्क के लिए बना है. इस लैपटॉप को आप 81 फीसदी डिस्काउंट के साथ 16 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको इंटेल एचडी ग्राफ़िक्स 520 कोप्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts