Lava Agni 2S: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में लावा (Lava) अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. देश में अब 5जी स्मार्टफोन्स (5G Smartphones) की डिमांड बढ़ी है. इसी कड़ी में लावा भी अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 2S को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 8जीबी तक रैम और शानदार कैमरा सेटअप भी मिल जाता है. वहीं Lava Agni 2S में 8GB रैम के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया जाएगा.
Lava Agni 2S Specifications
आपको बता दें कि Lava Agni 2S 5जी स्मार्टफोन फरवरी 2024 के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं इस आगामी स्मार्टफोन में 8GB तक के रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी.
वहीं इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78-इंच की फुल-एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर से लैस होने वाला है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
आ रहा है एक और इंडियन स्मार्टफोन Lava Agni 2S! डिटेल्स हुई लीक#LavaAgni2S #Lava #LavaAgni25Ghttps://t.co/wxKat7rxYx
— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) November 9, 2023
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Agni 2S में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. इसमें एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी मिलेगा. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
पॉवर की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन में 4,700mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 66 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग क भी सपोर्ट करेगी. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 16 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लावा ने फिलहाल अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 30 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.