Lava Agni 2S: स्मार्टफोन निर्माता घरेलू कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Lava 5G Smartphone) भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में माना जा रहा है कि कंपनी कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. जानकारी के अनुसार जल्द ही लावा अपना नया फोन Lava Agni 2S को बाजार में उतार सकती है. इस फोन पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. इस फोन को हालही में गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है.
Lava Agni 2S Features
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि Lava Agni 2S का फ्रंट डिजाइल लावा ब्लेज कर्व 5जी फोन के जैसा ही होगा. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है. इसके अलावा इस फोन को कंपनी 8GB RAM के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G68 GPU दिया जाएगा.
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि Lava Agni 2S में 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का सेकंडरी कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा प्रदान कराया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जा सकती है.
ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटम्स जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.