Lava Blaze Curve: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि कंपनी इसे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं इस फोन में कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. दरअसल कंपनी Lava Blaze Curve 5G को जल्द ही बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध कराने वाली है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन (Mid Range Smartphone) होने वाला है जिसका लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.
Lava Blaze Curve
आपको बता दें कि लावा कंपनी का यह पहला फोन होगा जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इसमें इस फोन में ओलेड पैनल भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत भी करीब 15 से 20 हजार रुपए तक होने वाली है.
Lava Blaze 2 5G
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हालही में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को भी मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 9999 रुपए कि रेंज में मार्केट में उतारा था जिसका मतलब था कि ये एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा भी देखऩे को मिल जाता है.
Lava Blaze Curve 5G (Model LXX505)
Expt Specs:
– 6.78" FHD+ AMOLED
– Dimensity 7050
– 50MP main + 8MP front
– 5000mAh + 18W
– In-Display Fingerprint
– Expected under 20K segment
📱 Stay tuned for official details! #LAVA #LAVABLAZECURVE5G #TechLeak 🚀 pic.twitter.com/aRiP22Av6r— TMKTECH (@tmktechfamily) January 17, 2024
इतना ही नहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4GB+64GB और 6GB+128GB जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लावा का ये सस्ता स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं इस फोन में कई धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं जो आपको लुभा सकते हैं. कंपनी के इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट से भी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है. ये नया स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है.