Lava Smartphone: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में माना जा रहा है कि कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी उपलब्ध करा सकती है. दरअसल लावा ने दिसंबर 2023 में Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन Lava Yuva 4 Pro 5G को बाजार में उतारने वाली है.
Lava Yuva 4 Pro 5G Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार Lava Yuva 4 Pro को 5G कनेक्टिविटी के साथ उतारा जाएगा. इसके अलावा इस फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो ज्यादातर मिड-रेंज के स्मार्टफोन में होता है. वहीं इसमें एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा.
लावा के इस 5जी स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा जो एआई सपोर्ट के साथ आ सकता है. साथ ही सेल्फी के लिए इस आगामी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. पॉवर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो लावा इस नए फोन को करीब 10 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.
The upcoming Lava Yuva 4 Pro 5G smartphone will feature a circular camera module.https://t.co/kGe8VoeZUD
— mysmartprice (@mysmartprice) January 25, 2024
ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लावा का आने वाला ये बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है.