Lava Yuva 3: भारता की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट हो गया है. जी हां दरअसल लावा जल्द ही अपना नया फोन Lava Yuva 3 को लॉन्च करने वाला है. वहीं यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है यानी ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphone) होने वाला है.
Lava Yuva 3 Features
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक Lava Yuva 3 में 64 जीबी स्टोरेज मिल सकती है. वहीं इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया जाएगा जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. वहीं ये स्मार्टफोन UNISOC T616 SoC प्रोसेसर से लैस होने वाला है.
Yuva 3: Maxx Storage, Maxx Fun!
Starting 6,799/-✅ 64/128GB UFS 2.2 ROM
✅ 4GB RAM + 4GB Virtual RAM
✅ 18W Fast Charging & 5000mAh BatteryAvailable on Amazon: https://t.co/FEdYqQaUAP
Sale Starts from 7th Feb, 12 PM#Yuva3 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/5rwB1OXMod— Lava Mobiles (@LavaMobile) February 4, 2024
इतना ही नहीं इसमें आपको 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. वहीं ये डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. पॉवर के लिए इसमें आपको 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 18 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा जो बेहतरीन सेल्फी फोटोज लेने में भी सक्षम होगा.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल लावा ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 8999 रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो लावा का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.