Lava Yuva 3: भारतीय स्मार्टफोन निर्मता कंपनी लावा (Lava) ने हालही में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ एक पॉवरफुल प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश है. जी हां दरअसल लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 3 को बाजार में उतारा है.
Lava Yuva 3 Specifications
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही ये स्मार्टफोन UniSoC T606 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है.
लावा ने इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 4GB तक वर्चुअल रैम यानी कुल 8GB तक रैम प्रदान कराई है. वहीं 64GB और 128GB स्टारोज के दो विकल्प मिल जाते हैं. लावा का ये नया फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Yuva 3: Maxx Storage, Maxx Fun!
Starting 6,799/-✅ 64/128GB UFS 2.2 ROM
✅ 4GB RAM + 4GB Virtual RAM
✅ 18W Fast Charging & 5000mAh BatteryAvailable on Amazon: https://t.co/FEdYqQaUAP
Sale Starts from 7th Feb, 12 PM#Yuva3 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/5rwB1OXMod— Lava Mobiles (@LavaMobile) February 4, 2024
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो लावा ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें वीजीए कैमरा और एक एआई लैंस भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Lava Yuva 3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
पॉवर के लिए लावा ने Lava Yuva 3 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी मिल जाता है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lava Yuva 3 के 4GB+64GB वैरिएंट कि कीमत कंपनी ने 6,799 रुपए रखी है. वहीं इसके 4GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट कि कीमत 7,299 रुपए तय की है. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.
वहीं इसकी बिक्री 7 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है. इसके साथ ही कंपनी ने इस नए फोन को एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट जैसे तीन रंगों के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.