spot_img
Friday, April 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

AC Bed Sheet: AC छोड़कर घर ले आएं ये बेड शीट, लेटते ही मिलेगी लद्दाख जैसी ठंडक

AC Bed Sheet: जैसे-जैसे पारा बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगों का हाल-बेहाल होता जा रहा है। अब गर्मी से बचने के लिए AC-कूलर एक अप्रत्याशित महंगाई का कारण बन जाते हैं। इसकी कीमत लगातार बढ़ती जाती है जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ता है और इसलिए कई लोग AC-कूलर खरीद भी नहीं पाते है और अगर खरीदने का मौका मिलता है तो बाद में आने वाले बिजली के बिल की समस्या पहले से जेब पर डाका डालने के लिए तैयार रहती है। अब अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल के चिंता में हैं तो हम इस समस्या का समाधान दे रहे हैं। दरअसल आजकल मार्केट में एक ऐसी चादर आई है जिसे लेने के बाद AC-कूलर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

कौन सी है ये चादर

जिस चादर के बारे में हम बात कर रहे हैं इसे Cooling Gel Mattress कहा जाता है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते है हालांकि इस मैट्रेस को अमेजन से काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आमतौर पर मैट्रेस की कीमत 1500 रुपये के आस-पास होती है, लेकिन इसे अमेजन से और सस्ते कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-पसीने से हुआ हाल-बेहाल,ये पॉकेट कूलर कम कीमत में देगा ज्यादा ठंडक

कैसे काम करेगी ये चादर

अगर काम की बात करें तो ये चादर ठंडी हवा दे सकती है? इसकी जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है। जब आप इसे सॉकेट में लगाते हैं तो ये पलभर में चादर को ठंडा कर देती है।इसकी खासियत ये है कि ये वाइब्रेट नहीं करती है और बिना शोर करें एकदम साइलेंट तरीके से काम करती है।

सफाई के लिए रखना होगा ध्यान

अगर आपको चादर गंदी लग रही है तो इसके ऊपर सूखे कपड़े से साफ किया जा सकता है क्योंकि गीले कपड़े का इस्तेमाल करने से चादर खराब हो सकती है और ठंडी हवा देने में भी दिक्कत कर सकती है। इसलिए साफ करने के लिए सूखे कपड़े का ही इस्तेमाल करें। ये चादर ज्यादा गर्मियों में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है लेकिन अगर आपको बहुत गर्मी लगती है और पंखा चालू करके सोते हैं तो भी ये चादर काम आ सकती है।ये चादर इतनी ठंडक पैदा कर सकती है कि भरी गर्मी में भी आपको रजाई की जरूरत महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts