- विज्ञापन -
Home Tech LED Lamp Without Electricity: बिना बिजली के भी जलती रहती है ये लाइट,...

LED Lamp Without Electricity: बिना बिजली के भी जलती रहती है ये लाइट, नहीं पड़ेगी Inverter की जरूरत

- विज्ञापन -

LED Lamp Without Electricity: अक्सर जब लाइट ज्यादा कट लेती है तो लोग Inverter खरीदने का प्लान बनाते हैं। क्योंकि दिन में तो काम चल जाता है पर रात में बिना रोशनी के काम नहीं चलता है। ऐसे में अगर आप भी इन्वर्रटर लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए क्योंकि अब एक नई LED Light आ गई है। इस लाइट की कीमत तो कम है ही बल्कि साथ ही इसे आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। और सबसे बड़ा खास बात ये है कि इसके लिए आपको बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इन्वर्रटर की। दरअसल ये एक रिजार्जेबल एलईडी लैंप है।

कौन-सा है ये लैंप और कितनी है कीमत

दरअसल ये Needs Rechargeable 40 LED Lamp है जिसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं। इस LED Lamp की कीमत वैसे तो 2,557 रुपए है लेकिन फिलहाल आप 60% डिस्काउंट के बाद 999 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर इस LED Lamp को आज ही ऑर्डर करते हैं तो ये 2 दिन के अंदर डिलीवर भी कर दी जाएगी।

क्या है लैंप की खासियत

ये 40W कैपेसिटी के साथ आता है।

4 घंटे चार्ज करने के बाद 8 घंटे का बैकअप टाइम देता है।
इसमें आपको 1600 mAh बैटरी बैकअप मिलता है।
इसे आप दीवार पर टांग सकते हो यानी रखने की भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
सबसे बड़ी खासियत है कि एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चलता है भले ही घर में लाइट हो या न हो।
एक तरह से ये Inverter की तरह काम करता है और 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी के साथ आता है।

इसके अलावा Rechargeable Solar Light भी बेस्ट साबित हो सकती है। इसकी कीमत  999 रुपए है लेकिन 52% डिस्काउंट के बाद 472 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे भी 2 दिन के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा। खासियत की बात करें तो ये 10W पावर कंज्यूम करती है। इसमें आपको 250 mAh बैटरी कैपेसिटी वाली रिचार्जेबल बैटरी मिलती है, साथ ही 18 घंटे का बैटअप टाइम भी दिया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version