- विज्ञापन -
Home Tech Lenovo Laptop: ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा लेनोवो का नया लैपटॉप,...

Lenovo Laptop: ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा लेनोवो का नया लैपटॉप, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Lenovo Laptop
Image Credit- Lenovo

Lenovo Laptop: लेनोवो (Lenovo) जल्द ही अपना एक नया लैपटॉप मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. भारतीय मार्केट में एडवांस्ड लैपटॉप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में लेनोवो अब ट्रांसपैरेंट लैपटॉप को मार्केट में उतारने की तैयारी में है. इसके साथ ही इस लैप़टॉप में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. माना जा रहा है कि बार्सिलोना में आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान ही इस लैपटॉप (Upcoming Laptops 2024) को पेश किया जा सकता है.

Lenovo Laptop

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि लेनोवो का ये आगामी लैपटॉवप एक ट्रांसपेरेंट लैपटॉप (Transparent Laptop) के रूप में उतारा जाएगा. कंपनी इस कॉन्सेप्ट  डिवाइस को MWC 2024 में पेश कर सकती है. इस नए लैपटॉप में लेनोवो ब्रांडिंग के साथ दिखाती हैं जिसमें एक बेजेल-लेस डिजाइन और जो एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मिल सकता है.

इस लेनोवो लैपटॉप का डेक रिफ्लेक्टिव है और यह पूरी तरह से अपारदर्शी भी हो सकता है. इसके प्राइमरी इंटरनल कॉम्पोनेंट्स को ट्रांसपेरेंट बॉडी के अंदर और नीचे रखा जाएगा. इसमें एक पतला फ्रेम होगा जो कि अपारदर्शी हिस्से और पूरे डेक को घेरता है और इसमें कई कनेक्टिविटी पोर्ट होने की संभावना है.

इतना ही नहीं इसके अलावा कंपनी अपने कुछ लैपटॉप्स को अपग्रेड भी करने वाली है. इस लिस्ट में लेनोवो थिंकबुक 14 G4, लेनोवो थिंकपैड T14 जेन 5, लेनोवो थिंकपैड T16 जेन 3 जैसे लैपटॉप शामिल हैं.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल लेनोवो ने अभी तक इस नए लैपटॉप की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि लेनोवो इस नए लैपटॉप को करीब 1 लाख रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसमें आपको कई जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं लॉन्च के बाद आप इस लैपटॉप को आसान किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकेंगे.

- विज्ञापन -
Exit mobile version