spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Lenovo Laptop: 16 इंच के डिस्प्ले के साथ महज आधे घंटे में 70 फीसदी तक हो जाएगा लैपटॉप चार्ज, जानें कितनी है कीमत

Lenovo Laptop: लेनोवो (Lenovo) ने हालही में अपना एक बेहतरीन लैपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको दमदार बैटरी के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. दरअसल लेनोवो ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप लेनोवो लेजियन 9i (Lenovo Legion 9i) को लॉन्च कर दिया है. यह एक बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप माना जा रहा है जिसमें कंपनी ने पॉवरफुल प्रोसेसर भी प्रदान कराया है.

Lenovo Laptop

आपको बता दें कि इस नए लेनोवो लैपटॉप में कंपनी ने 16 इंच का मिनी एलईडी डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. ये डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये लैपटॉप VESA DisplayHDR 1000 सर्टिफाइड है और डॉल्बी विजन और एनवीडिया जी-सिंक को सपोर्ट करता है.

Features

अब इस नए लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर जैसा टेक्सचर्ड वाला कवर दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें दो 2-वाट के स्पीकर दिए गए हैं. वहीं लेनोवो लेजियन 9i में इंटेल कोर i9 प्रोसेसर और RTX 4090 या RTX 4080 ग्राफिक्स कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है. ये लैपटॉप 32GB या 64GB रैम के साथ 1 TB तक SSD स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है.

पॉवर की बात करें तो लेनोवो लेजियन 9i में 99.99WHr की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये लैपटॉप महज 30 मिनट के चार्ज पर करीब 70 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. लैपटॉप के साथ दो चार्जर आते हैं. यह एक 330W के चार्जर और एक 140W का चार्जर मिलता है. इतना ही नहीं ये लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो ने अपने इस नए लैपटॉप की कीमत करीब 4 लाख 49 हजार 990 रुपए रखी है. वहीं इस लैपटॉप को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा किसी भी ई-कॉमर्स ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो लेनोवो का ये नया गेमिंग लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts