spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LG 4K TV: बड़े डिस्प्ले और नए तकनीक के साथ आए एलजी के स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खासियत और कीमत

LG 4K TV: एलजी (LG) ने हालही में भारतीय मार्केट में अपनी एक नई टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टीवी में आपको बड़ा डिस्प्ले साइज भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल एलजी ने हालही में LG QNED 83 Series 4K TV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस टीवी (Smart TV) में क्वांटम नैनोसेल डिस्प्ले पैनल प्रदान कराया गया है जो विजुअल क्वालिटी और होम एंटरटेनमेंट को काफी बेहतरीन बनाता है.

LG 4K TV

आपको बता दें कि QNED 83 Series 4K TV में 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इस डिस्प्ले को क्वांटम डॉट, नैनोसेल तकनीक से तैयार किया गया है. वहीं ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं इस टीवी में एलजी ने डॉल्बी विजन और एटमॉस, एआई सुपर अपस्केलिंग, लोकल डिमिंग और गेमिंग कैपेसिटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.

QNED 83 सीरीज में α7 Gen6 AI 4K प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है जो टीवी देखने के अनुभव को काफी बेहतरीन बनाता है. वहीं इसमें डीप-लर्निंग एल्गोरिदम सपोर्ट के साथ लोकल डिमिंग तकनीक का यूज किया गया है जो फोटो को कम साइज मे करके हाई क्वालिटी पिक्चर दिखाने में सक्षम है.

साउंड सेटअप के लिए टीवी में एआई पिक्चर प्रो और एआई साउंड प्रो फीचर्स दिए गए हैं. वहीं ये गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइजर, एएमडी फ्रीसिंक, वीआरआर को भी सपोर्ट करता है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलजी ने अपने इस नए स्मार्ट टीवी LG QNED 83 Series 4K TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपए रखी है. वहीं टीवी के 65 इंच मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपए तय की गई है. वहीं इन टीवी को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट, एलजी शोरूम और रिलायंज डिजिटल पार्टनर्स (Reliance Digital) से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो एलजी का ये टीवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts