spot_img
Wednesday, March 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

LG OLED TV: 97 इंच की डिस्प्ले के साथ आई ये शानदार टीवी, गजब के हैं फीचर्स, जानें कीमत

LG OLED TV: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यूएसए (LG Electronics USA) ने हालही में अपनी एक नई टीवी (Smart TV) रेंज को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टीवी में आपको 97 इंच का डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है. जी हां दरअसल कंपनी ने LG OLED evo G4 और LG OLED evo C4 सीरीज टीवी को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस टीवी पर कई शानदार ऑफर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी देखने को मिल जाती है.

LG OLED TV

आपको बता दें कि LG OLED evo G4 सीरीज में 55 से लेकर 97 इंच तक डिस्प्ले मिलती है. वहीं LG OLED evo C4 सीरीज में 42 से लेकर 83 इंच की डिस्प्ले है. 2024 मॉडल में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के लिए G4 सीरीज में α (Alpha) 11 AI प्रोसेसर के साथ-साथ 150 प्रतिशत तक ब्राइटर डिस्प्ले के लिए ब्राइटनेस बूस्टर मैक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा एलजी बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इन OLED टीवी के साथ खरीदने पर नए साउंडबार पर डिस्काउंट प्रदान कर रहा है. इसके अलावा इस टीवी में कंपनी ने बिल्ट इन स्पीकर दिया हुआ है. साथ ही इस टीवी में आपको बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलेगा.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LG OLED evo C4 TV के 42-इंच मॉडल की कीमत कंपनी ने $1,499.99 रखी है. वहीं इसके 48-इंच मॉडल की कीमत $1,599.99 है. 55-इंच मॉडल की कीमत $1,999.99 और 65-इंच मॉडल की कीमत $2,699.99 तय की गई है. इस टीवी के 83-इंच मॉडल की कीमत कंपनी ने $5,399.99 रखी है.

इसके अलावा आपको बता दें कि 2024 LG OLED evo C4 और 2024 LG OLED evo G4 टीवी की बिक्री 17 मार्च से शरू होने वाली है. इस टीवी को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर ही प्री बुक कर सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts