- विज्ञापन -
Home Tech Luminous Power Sine 1100 900VA: मात्र ₹260 में शानदार इन्वर्टर खरीदने का...

Luminous Power Sine 1100 900VA: मात्र ₹260 में शानदार इन्वर्टर खरीदने का मौका, होगी ₹4000 की बचत; जानें पूरी डिटेल

- विज्ञापन -

Luminous Power Sine 1100 900VA: अगर आप भी अपने घर के लिए इन्वर्टर लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस तरह के प्रोडक्ट की सस्ती कीमत पर सेल चल रही है। जिसमे घरेलू उपयोग के लिए इन्वर्टर भी शामिल है। इसके आलावा, कई ब्रांडेड कंपनियों के इनवर्टर भी यहाँ आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इन दिनों अमेज़ॉन पर लुमिनॉयस का इन्वर्टर लगभग आधी कीमत पर मिल रहे है। घरेलू उपयोग के लिए Luminous Power Sine 1100 900VA भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है और इसकी कीमत भी बहुत ही कम बताई जा रही है।

कितनी कीमत में मिल रहा है इन्वर्टर

लुमिनस पावर साइन 1100 900 वीए (Luminous Power Sine 1100 900VA) प्योर साइन वेव इनवर्टर की कीमत एमाज़ॉन पर लगभग 9,690 रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि अभी ये इन्वर्टर  44 प्रतिशत की छूट के साथ एमाज़ॉन पर 5,469 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। मतलब आप इस इन्वर्टर से अभी 4,221 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके आलावा , अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदारी करते हैं, तो  आपको 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट (1250 रुपये तक) का लाभ  भी मिल सकता हैं। वहीं ,आप अगर EMI ऑप्शन  की बात करते है, तो इसे  257 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कंपनी इस इनवर्टर पर 2 साल की वारंटी का ऑफर भी दे रही है।

इन्वर्टर के फीचर्स 

Luminous के इस इनवर्टर की क्षमता 900 VA और पीक लोड 756 वाट है। इस इन्वर्टर की खासियत की बात करे तो इसमें  प्योर साइन वेव आउटपुट देता है, जिससे आपकी घरेलू डिवाइस सुरक्षित रहती हैं। यह एबीसीसी टेक्नोलॉजी यानी अडैप्टिव बैटरी चार्जिंग कंट्रोल सिस्टम टेक्नोलॉजी (एबीसीसी) से लैस है, जो बैटरी को तेजी से चार्ज करने के साथ ही बैटरी की लाइफ भी बेहतर बनती है।

यह ईसीओ मोड और यूपीएस मोड दोनों में उपलब्ध है। वहीं, बता दें कि यूपीएस मोड 180V-250V के बीच स्थिर आउटपुट वोल्टेज रखता है, जो कंप्यूटर, किचन अप्लायंसेज आदि जैसे संवेदनशील डिवाइस के लिए आदर्श है। ईसीओ मोड की बात करें, तो ये इन्वर्टर वाइड वोल्टेज बैंड में काम करता है। लुमिनॉयस का ये इन्वर्टर  ऊर्जा की खपत को भी  कम करता है और बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। 3 सेकंड के लिए ON/OFF स्विच दबाकर ECO और UPS मोड का चयन किया जा सकता है।

इस  इनवर्टर  से  सभी प्रकार की बैटरी को सपोर्ट किया जा  सकता  है। यह 80Ah -220 Ah क्षमता के साथ 12V इनवर्टर बैटरी की 1 यूनिट के साथ कॉम्पिटेबल है। इसका उपयोग आप होम इनवर्टर फ्लैट प्लेट, ट्यूबलर और SMF जैसी सभी प्रकार की बैटरियों के साथ कर सकते हैं और अगर सेफ्टी की बात करें,इसमें  ओवरलोड, ओवर टेम्परेचर और शॉर्ट-सर्किट प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version