spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Massage edit Feature on Telegram: टेलीग्राम दे रहा नया फीचर, अब मैसेज भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट, जानिए पूरा प्रोसेस

Massage edit Feature on Telegram:  हाल ही में Apple ने iOS 16 जारी किया जो भेजे गए मैसेज को एडिट करने की परमिशन देता है। इसके बाद से आईफोन और आईपैड यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट  कर सकते हैं। लेकिन  एंड्रॉइड के लिए किसी मैसेज ऐप पर ऐसा फीचर नहीं है, यहां तक कि लोकप्रिय व्हाट्सएप पर भी नहीं है।

लेकिन ये फीचर आपको टेलीग्राम इस देता है जिसमें एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के यूजर्स मैसेज भेजने के बाद भी एडिट कर सकते हैं। यहां आप 48 घंटे के अंदर भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। तो इसके लिए पूरा प्रोसेस जान लें।

भेजे गए मैसेज को कैसे करें एडिट

स्टेप 1:  सबसे पहले अपने फोन में टेलीग्राम ओपन करें।

स्टेप 2:  इसके  बाद चैट को ओपन करें जिसमें आप भेजे गए मैसेज को एडिट करना चाहते हैं।

स्टेप 3: तीसरे स्टेप में एडिट किये जाने वाले मैसेज को कुछ देर तक प्रेस करके रखें ।

स्टेप 4:  इसके बाद आपको डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिसमें पिन मैसेज ऑप्शन्स में दिखाई देने वाले एडिट ऑप्शन्स पर टैप करें।

स्टेप 5: अब आप चैट में जो चेंजेस करना चाहते हैं वो कर सकते हैं।  

स्टेप 6: और मैसेज भेज दें।  

iPhone में ऐप में भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको iPhone पर iMessages ओपन करना है।

स्टेप 2: अब जिस चैट में बदलाव करना चाहते हैं उसे ओपन करें।

स्टेप 3: इसके बाद मैसेज बबल को होल्ड करें।

स्टेप 4: इसके बाद मैसेज में एडिटिंग करने के बाद सेंड मैसेज पर टैप करें।

स्टेप 5: आपको यहां एडिट के अलावा चेंजेस एक्सेप्ट या वापस जाने के लिए केंसिल का ऑप्शन भी मिलता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts