- विज्ञापन -
Home Tech Mosquito Lamp: इस डिवाइस से नहीं आएंगे मच्छर, कीमत महज इतनी

Mosquito Lamp: इस डिवाइस से नहीं आएंगे मच्छर, कीमत महज इतनी

Mosquito Lamp

Mosquito Lamp: देश में सर्दी का मौसम अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में सर्दीयां जाने के बाद मच्छरों का आतंक काफी तेजी से बढ़ता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे डिवाइस के बारे में जिसे घर में लगाकर आप भी मच्छरों से बच सकते हैं. इसके साथ ही इस डिवाइस (Mosquito Killer) की कीमत भी ज्यादा नहीं रखी गई है. जिस लैंप की हम बात कर रहे हैं उसे असल में इलेक्ट्रॉनिक ब्लू लाइट Mosquito Killer Lamp है इसे Mosquito Killer Machine भी कहते हैं.

Mosquito Lamp

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इसके अंदर एक ब्लू एलईडी लाइट लगी रहती है. इस लाइट के कारण मच्छर इसकी ओर आकर्षित होते हैं. इस लाइट को देखते ही मच्छर इसके अंदर खिंचे चले आते हैं जैसे किसी बवंडर में फस गए हों, एक बार मच्छर अंदर आ जाते हैं तो इसमें लगे हुए वायर से करंट पास होता है और मच्छर खत्म हो जाते हैं.

खास बात ये है कि इस लैंप की बदौलत मिनटों में ही मच्छरों का पूरा झुंड खत्म हो जाता है. यह डिवाइस बिजली और बैटरी दोनों पर ही काम करता है. ऐसे में इसे अपने घर में लगा सकते हैं साथ ही मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं. यह आकार में किसी टेबल लैंप जितना छोटा होता है या फिर कई बार इसका साइज किसी ब्लूटूथ स्पीकर देता होता है.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डिवाइस को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए के बीच रहती है. ये प्लास्टिक मटीरियल का बना डिवाइस होता है जो लाइट वेट तो होता है. ऐसे में अगर आप भी मच्छरों से बचने का उपाय ढ़ूंड़ रहे हैं तो ये डिवाइस आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप बन सकती है. वहीं इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version