Moto G04: स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Moto G04 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसकी कीमत भी 7 हजार रुपए से कम रखी गई है.
Moto G04 Specifications
आपको बता दें कि Moto G04 में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 90HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. साथ ही ये फोन UNISOC T606 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा फोन में 3 सिम कार्ड स्लॉट मिलते हैं.
अब इसके कैमरा सेटअप और पॉवर की बात करें तो कंपनी ने Moto G04 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 15 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
Take your experience to the next level with moto g04.
Learn more: https://t.co/N2rSeUpecm pic.twitter.com/uYXcQwIMWO— motorola (@Moto) January 25, 2024
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज जैसे 4 रंगों में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएट की कीमत 6,249 रुपए रखी गई है.
वहीं दूसरी तरफ इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए तय की गई है. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसकी सेल 22 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का हालही में लॉन्च हुआ ये सस्ता फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.