spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Moto G24: बजट रेंज में आने वाला है नया स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ होगा बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Moto G24: मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. दरअसल मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G24 को बाजार में उतार सकती है. इस फोन में 5000 एमएएच तक की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जा सकती है जो फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Moto G24 Specifications

आपको बता दें कि इस रेंज में मोटोरोला Moto G24, Moto G24 Power, और Moto G04 को भी बाजार में उतार सकती है. कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. वहीं इसमें 6.56 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई जाएगी जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G24 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी मौजूद रहेगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

इतना ही नहीं इस आगामी स्मार्टफोन Moto G24 में 12mn का MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. पॉवर की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 20W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल नैनो-सिम सपोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही इसमें स्पीकर ग्रिल, और  Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को 15 से 18 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. वहीं माना जा रहा है कि Moto G24 को कंपनी ब्लैक, ग्रीन और पिंक जैसे रंगों के साथ बाजार में पेश कर सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts