spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung a55 या Moto g64 किसमें मिलेगी ज्यादा बैटरी? किसकी कीमत है कम? यहां जानें फुल डिटेल

Samsung galaxy a55 5g: बाजार में 5g के दो नए फोन आए हैं। यह हैं Samsung galaxy a55 5g इसमें 32 MP सेल्फी कैमरा और AMOLED स्क्रीन दी गई है। वहीं, Moto g64 5G vs iQoo Z9 5G में 6000mAh और 5000mAh दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। आइए आपको इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Samsung galaxy a55 5g

यह 5g फोन है और इसमें 32 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस धांसू फोन में AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले 120Hz दिया गया है। इस स्मार्ट फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन मिलती है। इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। ई कॉमर्स साइज पर आपका यह सस्ते में मिल सकता है। इसमें Exynos 1480 चिपसेट दी गई है। फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज का भी ऑप्शन अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

Moto g64 5G vs iQoo Z9 5G

इस धांसू फोन में 6000mAh और 5000mAh बैटरी का ऑप्शन दिया गया है। यह स्मार्ट फोन 50MP, 8MP 50MP, 2MP कैमरा के साथ आता है। इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का है। फिलहाल कंपनी अपने इस फोन पर 5000 रुपये कम में ऑफर कर रही है। इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। बता दें इसका टॉप मॉडल 21,999 (8+256GB) में आता है। यह हाई स्पीड फोन है, जिसमें जबरदस्त स्टाइल और डिजाइन मिलते हें। इसमें नए कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। मोटोरोला का बिल्ड क्वालिटी में नाम है, कंपनी के फोन काफी सुंदर और मजबूत आते हैं।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts