Moto X50 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी 21 अप्रैल 2024 को अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Moto X50 Ultra को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
Moto X50 Ultra Specs
आपको बता दें कि स्मार्टफोन लेदर फिनिश संभवत वेगन लेदर के साथ आएगा. इसमें कैमरा को ऊपर लेफ्ट कोने पर रखा जाएगा. वहीं पावर और वॉल्यूम बटन किनारे पर दिए जाएंगे. मोटो एक्स50 अल्ट्रा ब्लैक या डार्क ग्रे कलर में आने उम्मीद की जा सकती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें एक अल्ट्रावाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी मिल जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा.
New Motorola Moto X50 Ultra Teaser Hints Towards an AI-powered Phone – Gizmochina https://t.co/IX49h8eKeS pic.twitter.com/AqhhY4SiaJ
— GIZMOCHINA (@gizmochina) March 1, 2024
पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगा. ये बैटरी सुपर-फास्ट 125W के वायर्ड चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इसमें जेनरेटिव एआई तकनीक का उपयोग होना तय है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने अभी तक अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 70 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. साथ ही इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.